बरेली: ग्राहक के दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गए 1.35 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : एक व्यक्ति के 1.35 लाख रुपये दूसरे के बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए। पीड़ित ने थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। किला के गुलाबनगर मोहल्ला साहू निवासी बीएससी के छात्र राहुल यादव ने सुभाषनगर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका खाता बड़ौदा उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सुभाषनगर में है।

उन्होंने बताया कि 6 जून 2022 से 30 जून 2022 तक का बैंक स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि उनके खाते से 1.35 लाख रुपये हरीशचंद्र लाल के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। वह हरिशचंद्र लाल को जानते भी नहीं हैं। ऐसे में उसके खाते रुपये कैसे ऑनलाइन दूसरे के खाते में पहुंच गए।

ये भी पढ़ें - बरेली: फाइनेंश कंपनी ने निवेशकों के हड़पे 86.36 लाख रुपये

संबंधित समाचार