अयोध्या : फिर उफनाई सरयू, जलस्तर खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर
अयोध्या, अमृत विचार। विभिन्न बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते सरयू नदी का जल स्तर एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ रहा है। 12 और 13 अगस्त तक खतरे के निशान से घटने के बाद अब जलस्तर अचानक बढ़ रहा है। बुधवार को प्रातः आठ बजे रिकॉर्ड किया गया जलस्तर खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते राहत महसूस कर रहे बाढ़ प्रभावित इलाकों में संकट गहरा गया है। बता दें कि सरयू नदी के जलस्तर की इस वर्ष में अब तक यह सबसे अधिक बढ़ोत्तरी है।
केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार खतरे का निशान 92.730 है। गत सप्ताह सरयू नदी तीस सेंटीमीटर तक बढ़ कर घटने लगी थी। 14 अगस्त को विभिन्न बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते जलस्तर सरयू के खतरे के निशान के करीब 92.700 पहुंच गया था। वहीं 15 अगस्त को तेजी से बढ़ कर 92.910 हो गया। बुधवार 16 अगस्त को प्रातः आठ बजे सरयू खतरे के निशान को पार कर 93.170 पहुंच गई है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार वर्तमान में सरयू नदी खतरे के निशान से 44 से ऊपर बह रही है। बताया गया कि शाम तक जलस्तर में और इजाफा होगा। गत सप्ताह सरयू नदी का जलस्तर पहले 15 और उसके बाद 30 सेंटीमीटर बढ़ा था।
नदी में फिर उफान आने के कारण सदर, रुदौली और सोहावल के बाढ़ प्रभावित इलाकों से कम हो रहा पानी फिर बढ़ने लगा है। जिसे लेकर प्रभावित इलाकों में तीन दिन राहत के बाद आफत के हालात बनने लगे हैं।
ये भी पढ़ें -Independence Day 2023: आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर अमृत विचार के लखनऊ कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण
