रामपुर : पिता-पुत्रों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे सफाईकर्मी की पीट-पीटकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चकफेरी का मामला, मंगलवार देर रात की घटना,  एएसपी ने बुधवार सुबह किया मौका मुआयना

मौके पर लोगों से जानकारी हासिल करते एएसपी।

बिलासपुर (रामपुर),अमृत विचार। पिता-पुत्रों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव कराने पहुंचे एक सफाई कर्मी को लाठी डंडों से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में मृतक के भाई की ओर से दो लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना के बाद एएसपी ने बुधवार को गांव पहुंचकर परिजनों से भी जानकारी ली।

मामला कोतवाली क्षेत्र के चकफेरी गांव का है। इंद्रपाल वाल्मीकि (45) नगर पालिका में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। मृतक के भाई बब्लू ने बताया, इंद्रपाल अपने मकान का निर्माण करा रहा था, जिसमें गांव का जवाहर राजभर मजदूरी कर रहा था। जवाहर और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चला आ रहा है। मंगलवार की रात उसका भाई खाना खाने के बाद जवाहर व अपने अन्य परिजनों के साथ घर के चबूतरे पर बैठा हुआ था, तभी जवाहर के पुत्र राजन व राजू वहां आए। अपने पिता से गाली-गलौज करने लगे। दोनों में मारपीट शुरू हो गई।

आरोप है कि बीच-बचाव कराने पहुंचे इंद्रपाल को आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। इसके बाद वह बदहवास होकर गिर गया। आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। परिवार घायल को आनन-फानन में नगर के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने देर रात मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर राजन व राजू पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बुधवार की सवेरे गांव पहुंचकर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।

ये भी पढ़ें : रामपुर: केमरी में युवक ने फोन करके युवती का तुड़वाया रिश्ता, दिसंबर माह में होने वाली थी शादी

संबंधित समाचार