Rampur : नामकरण संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, देवरानी-जेठानी की मौत
शाहबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर हुआ हादसा, पुलिस ने रोडवेज बस कब्जे में ली, चालक फरार
शाहबाद (रामपुर), अमृत विचार। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार देवरानी-जेठानी समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देवरानी-जेठानी ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांव निवासी बलवीर मंगलवार दोपहर पत्नी कुसुम (30) और अपने भाई राकेश की पत्नी किरन (29) अपने पुत्र विजय और बॉबी के साथ बाइक से संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ गई थी। सभी लोग क्षेत्र के गांव तारापुर में अपनी रिश्तेदारी में होने वाले नामकरण संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
शाहबाद-आंवला मार्ग पर मोतीपुरा गांव के जंगल में स्थित भट्टे के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर बैठी कुसुम और किरन बस के पहिए की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गईं। जबकि बाइक चला रहे बलवीर, विजय और बॉबी को हल्की फुल्की चोट आई। सभी घायलों को शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां देवरानी और जेठानी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया। चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : पिता-पुत्रों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे सफाईकर्मी की पीट-पीटकर हत्या
