बहराइच : युवक ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, मैलानी से आ रही थी ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। मैलानी से बहराइच आने वाली ट्रेन के आगे बुधवार को एक युवक कूद गया। जिससे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्महत्या की है।

मैलानी से चलकर पैसेंजर ट्रेन बुधवार को बहराइच के लिए रवाना हुई। ट्रेन बहराइच रेलवे स्टेशन से महादेव से पहले पहुंची थी तभी ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक श्यामराज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को बरामद किया। आसपास के लोगों से मृतक की पहचान करवाई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या की है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है, उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : मदरसे में टेबल पर तिरंगा बिछाकर परोसा खाना, 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार