यूपी में कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल: अजय राय को बनाया अध्यक्ष, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व विधायक अजय राय को यूपी कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि अजय राय 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
बता दें कि बृजलाल खाबरी को अध्यक्ष पद से हटाया गया है, उनकी जगह अजय राय को कांग्रेस हाईकमान ने अध्यक्ष बनाया है। 19 अक्टूबर 1969 को वाराणसी में जन्मे अजय राय लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं। साल 1996 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से वे 2007 तक विधायक रहे।
इसके बाद बीजेपी आलाकमान से मतभेद के चलते उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था। बता दें पूर्वांचल के भूमिहार समाज में अजय राय की अच्छी पैठ मानी जाती है। शायद यही सोचकर कांग्रेस ने उनपर भरोसा जताया है।
