बरेली: रंगदारी मांगना और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना पड़ा भारी, 22 लोगों पर FIR
प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई, गांव ठिरिया ठाकुरान का मामला
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। ठिरिया ठाकुरान की प्रधान ने दबंगों पर पति से रंगदारी मांगने, मारपीट करने और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव ठिरिया ठाकुरान की प्रधान रागिनी ने बताया कि बीते वर्ष चुनाव जीतने के बाद से ही गांव के शिवकुमार उर्फ गब्बर व उनके साथी बदन सिंह, छुटकन, बइकरन, वीरेश, राहुल नेता, भूरे, ओमेंद्र, विक्की, अशोक, आकाश, देवेंद्र और दस अज्ञात लोग उनसे दस हजार रुपये प्रति माह की रंगदारी मांग रहे थे।
रागिनी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन उनके पति अजय पाल प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, तभी आरोपितों ने उन्हें स्कूल में घेर लिया और रंगदारी न देने पर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने 50 हजार रुपये देने को कहा।
प्रधान पति का आरोप है कि आरोपियों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया। आसपास के लोग बीच बचाव करने आए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रधान रागिनी ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, रंगदारी मांगने, राष्ट्रीय गौरव अपमान की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: व्यापारी को बहाने से दुकान के बाहर बुलाया, कैश बाक्स का ताला तोड़ 35 हजार निकाले
