सपा के कामों की नकल तो करना चाहती थी सरकार: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव- सपा के कामों की नकल तो करना चाहती थी सरकार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर झूठ बोलने और भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सपा प्रमुख के मुताबिक, भाजपा सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है। यह सरकार समाजवादी पार्टी के कामों की नकल तो करना चाहती थी पर वह भी नहीं कर पाई।
लोक जागरण अभियान के अन्तर्गत बांदा में आयोजित दो दिवसीय समाजवादी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर हम समाजवादियों ने लोगों को नहीं जगाया तो भाजपा लोगों को अंधकार में ले जाएगी। समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि जनता के बीच पहुंच कर उन्हें सच्चाई बताएं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : चेहरे पर मुस्कान लाने वाले प्रो. टिक्कू अब राजनीति के मैदान में कर सकते हैं विरोधियों के दांत खट्टे
