बरेली: सेटेलाइट...डेलापीर और बदायूं रोड पर बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। नगर निगम ने शहर में 12 स्थानों पर नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

केंद्र सरकार ने पीएम ई बस सेवा के लिए देश के 181 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाने की घोषणा की है। योजना के तहत जो राज्य पुरानी बसों को कबाड़ घोषित करेंगे, उन्हें कुछ अतिरिक्त बसें दी जाएंगी। योजना के तहत बरेली को कितनी बसें मिलेंगी, यह अभी तय नहीं है।

लखनऊ-दिल्ली के बीच वाहनों के चार्जिंग स्टेशन नहीं हैं। इस वजह से वाहन मालिक इस रूट पर इलेक्ट्रिक वाहन लेकर कम निकलते हैं। अब इस महत्वपूर्ण रूट पर इलेक्ट्रिक वाहन और बस की चार्जिंग के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।

निगम अफसरों के अनुसार सेटेलाइट पुल के नीचे लखनऊ रोड, दिल्ली-रामपुर रोड नंदौसी, परसाखेड़ा, जीटीआइ और दूल्हा मियां की मजार के पास, बदायूं रोड पर पानी की टंकी, बैरियर टू के पास, बीसलपुर रोड पर यूनिवर्सिटी गेट नंबर दो, डेलापीर, नैनीताल रोड, प्रेमनगर थाने के पास आदि स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकते हैं। यहां सरकारी, निजी इलेक्ट्रिक वाहन, बस, ई-रिक्शा चार्ज किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्तनपान...यानी फर्जी आंकड़ों पर था महिला अस्पताल नंबर वन, जानिए मामला

संबंधित समाचार