हरदोई: एसडीएम ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही देख ली बाढ़ की विभीषिका, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। नाव पर पड़ी कुर्सी पर बैठी एसडीएम साहिबा को धूप से बचाने के लिए उनके ऊपर छाता लगा हुआ था। एसडीएम साहिबा का ऐसा वीआईपी कल्चर किसी फंक्शन का नहीं बल्कि बाढ़ की विभीषिका को देखने के दौरान दिखाई दिया। 

नाव पर पड़ी कुर्सी पर बैठी एसडीएम सवायजपुर डा.अरुणिमा श्रीवास्तव को धूप से बचाने के लिए उनके सिर के ऊपर छाता लगाया हुआ था। उन्होंने बिल्कुल वीआईपी कल्चर में नाव में कुर्सी पर डाल कर बाढ़ की विभीषिका का निरीक्षण किया। वीडियो में बाढ का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम को धूप से बचाने के लिए छाते का इंतजाम किया गया।

एक युवक मैडम के पीछे छाता लगाकर खड़ा हो गया, जहा एक ओर गांव वाले बाढ़ से परेशान है, वहीं मैडम का धूप से बचने के लिए छाता लगाए यह वीडियो काफी चर्चा में है। लोगों का कहना है कि एसडीएम साहिबा अभी भी वीआईपी कल्चर से बाहर नहीं निकल पा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: झाड़ियों में बेहोश पड़े बच्चे की थम गई सांसें, घर के बाहर खेलते-खेलते हो गया था गायब

संबंधित समाचार