राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने पर बोले योगी सरकार के मंत्री - विनाशकाले विपरीत बुद्धि
लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के दावे को लेकर बयानबाजी चरम पर है। राजनीतिक हलकों में आगामी लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी एवं स्मृति ईरानी का दिलचस्प मुकाबला होने की चर्चाएं गरमाने लगीं है। जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्मृति ईरानी के चुनाव जीतने का दावा कर रही है वही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की इस घोषणा को संजीवनी के रूप में देख रहे है।
इस बयान को लेकर योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने बड़ी बात कही है। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो उनपर विनाशकाले विपरीत बुद्धि की कहावत सटीक बैठती है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी रिकॉर्ड वोट से फिर एक बार अमेठी से जीत दर्ज करेंगी।
मंत्री रघुराज ने कहा कि वाराणसी से प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, अजय राय और खुद राहुल गांधी भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर जाएँ तो भी जनता पीएम को पांच लाख मतों से जिताकर संसद भेजेगी।
ये भी पढ़ें - अदालत से विधायक अब्बास अंसारी को लगा झटका, इस मामले में जमानत याचिका खारिज
