लखनऊ : संविदाकर्मियों का मनमाना स्थानान्तरण नहीं कर पायेंगे अधिकारी, निर्देश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में संविदाकर्मियों का स्थानान्तरण अब मनमाने तरीके से नहीं हो सकेगा । इसके लिए मिशन निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर नियम के खिलाफ तबादला न करने के निर्देश दिये हैं।

दरअसल, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बुलंदशहर, गोण्डा व बाराबंकी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात बीपीएमयू के संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण जिले में ही एक ब्लॉक से अन्य ब्लॉक में नियमों के विपरीत कर दिया गया था।

जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने एनएचएम निदेशक से पत्र लिखकर किया था और नियम के विपरीत किये गये स्थानांतरण को निरस्त करने की माँग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को पत्र जारी कर नियम के विरूद्ध स्थानांतरण न किये जाने के लिए निर्देशित किया है। इतना ही नहीं एनएचएम में काम कर रहे संविदाकर्मियों की सेवा समाप्ति का निर्णय जिला स्वास्थ्य समिति में प्रस्तावित किये बिना ही ले लिया जाता है। साथ ही संविदाकर्मियों को अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया जाता। मिशन निदेशक ने इस पर सख्त रुख अपनाया है, उन्होंने कहा है कि यह उचित नहीं है, मिशन निदेशक ने कहा है कि संविदाकर्मी की सेवा यदि किसी अनियमित्ता पाये जाने के कारण खत्म की जा रही हो, तब भी उस कर्मी को पक्ष रखने का मौका देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : लोहिया संस्थान में नहीं सुधर रही व्यवस्था, अभी तक नहीं मिला वेतन, कर्ज लेकर घर चलाने को मजबूर सुरक्षाकर्मी

संबंधित समाचार