Rajveer Deol और Paloma Thakeria की फिल्म 'दोनो', की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुबई। राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की आने वाली फिल्म दोनो 05 अक्टूबर को रिलीज होगी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने नये कलाकारों को लॉन्च करने के अपनी 75 साल की लैगेसी को बरकरार रखा है। यह प्रोडक्शन सभी स्ट्रीम्स के नई प्रतिभाओं को लॉन्च करते आया है। 

https://www.instagram.com/p/BxEdT2NgR21/

राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड अपनी 59वी फिल्म दोनों ,जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत कर रहा हैं।फिल्म दोनो से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी।उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है। 

राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं।फिल्म दोनो 05 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:- Gadar 2 Box Office Collection : 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘गदर 2’, आठवें दिन भी किया शानदार कलेक्शन

संबंधित समाचार