Kajol-Kriti Sanon की फिल्म दो पत्ती की शूटिंग शुरू, कनिका की कथा पिक्चर्स कर रही निर्माण
By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और कृति सैनन की आने वाली फिल्म दो पत्ती की शूटिंग शुरू हो गयी है। कृति सैनन अब निर्माता बन गयी है। कृति सैनन, कनिका ढिल्लों के साथ मिलकर फिल्म दो पत्ती बना रही है।
https://www.instagram.com/p/CwFjrxsra0U/?img_index=1
दो पत्ती में काजोल की अहम भूमिका होगी। कृति 'दिलवाले' के आठ साल बाद काजोल के साथ 'दो पत्ती' में काम करती नजर आयेंगी। दो पत्ती की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म दो पत्ती को शशांक चतुर्वेदी निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:- निखिल सिद्धार्थ की फिल्म Swayambhu का पोस्टर रिलीज, आपने देखा क्या?