रायबरेली: संदिग्ध हालत में मां-बेटी का फंदे से लटकता मिला शव, गांव में सनसनी

रायबरेली: संदिग्ध हालत में मां-बेटी का फंदे से लटकता मिला शव, गांव में सनसनी

डलमऊ, रायबरेली, अमृत विचार। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम पूरे भवानीदीन मजरे कुरौली दमा में संदिग्ध हालात में महिला और उसकी नवजात बच्ची के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर मां-बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। 

गांव निवासी शैलेंद्र कुमार की पूरे कोईली मजरे सराय दिलावर ग्राम में मोबाइल की दुकान है। शनिवार दोपहर जह शैलेंद्र खाना खाने के लिए घर आया तो घर के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद जब शैलेंद्र की पत्नी ज्ञानवती (26) ने दरवाजा नहीं खोला तो शैलेंद्र ने पड़ोसियों की मदद ली। 

जिस पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर ज्ञानवती (26) पत्नी शैलेंद्र कुमार और उसकी नवजात पुत्री माही 1 माह के शव पंखे से रस्सी के फंदे से लटके मिले। यह देख शैलेंद्र के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की तथा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा मां और नवजात पुत्री को मृत घोषित कर दिया गया। 

मामले में ससुराली जनों के अनुसार लगभग 5 वर्ष पहले ज्ञानवती और शैलेंद्र कुमार द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते प्रेम विवाह किया था। शनिवार को शैलेंद्र कुमार पूरे कोईली मजरे सराय दिलावर ग्राम स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर आ गया था और मृतका की सास जो आशा बहू है वह अपने कार्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गई थी। ससुर और नंद खेतों में काम करने गई थे।  कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि तहरीर अब तक नहीं मिली है और तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-यादव समाज का अहित चाहती है सपा: बोले पूर्व विधायक शिवप्रसाद- ‘सैफई परिवार’ ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया

ताजा समाचार

Etawah: वरिष्ठ सहायक की गिरफ्तारी के विरोध में धरना; शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग
बदायूं : संभल जाने की तैयारी में थे कांग्रेसी, पुलिस ने किया नजरबंद
रामपुर : हरदोई एकेडमी ने टाउन हाल क्लब शाहजहांपुर को दी 2-0 से शिकस्त
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी : ट्रक ड्राइवर की जगह मिला Mental Asylum की देखरेख का काम
लखीमपुर खीरी : नगर पालिका उपचुनाव: भाजपा से लक्ष्मी मैदान में, निर्दलीय आलोक ने कराया नामांकन
Etawah: सफारी पार्क के कर्मचारियों को दिया गया वन्यजीवों को रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव