बरेली: इसी महीने 798 स्कूलों में शुरू होगा माता उन्मुखीकरण अभियान
बरेली, अमृत विचार। 3 से 6 साल आयु तक के बच्चों की शुरुआती समझ विकसित करने के उद्देश्य से परिषदीय स्कूलों में माता उन्मुखीकरण अभियान इसी महीने शुरू होगा। इसके लिए जिले में 798 स्कूलों का चयन किया गया है। प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में आंगनबाड़ी, परिषदीय स्कूल के शिक्षक, बीईओ और संकुल शिक्षक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत यह कदम उठाया गया है। स्कूलों में आयोजन की तैयारियों पर पांच सौ रुपये खर्च निर्धारित किया गया है।
अभियान संचालित करने के लिए प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षक), डायट मेंटर, नोडल एसआरजी, आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर जिम्मेदारों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। 28 से 31 अगस्त तक के कार्यक्रमों को लेकर सभी को निर्देश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: दुष्कर्म पीड़िता तीन दिन से कोतवाली के काट रही चक्कर, आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी
