रुद्रपुर: बेटी को अगवा करने के प्रयास का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हथियारों से लैस होकर आए थे ससुराली पक्ष

पत्नी व ससुराल पर लगाया मारपीट का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। शांति कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुराल वालों पर हथियारों से लैस होकर घर से उसकी बेटी को अगवा करने के प्रयास का आरोप लगाया। बताया कि जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया। 

शांति कॉलोनी वार्ड-16 निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उसका अपनी पत्नी पल्लवी शर्मा से पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी एक साल से अपने मायके सूरज नगर कॉलोनी पीतलनगरी मुरादाबाद यूपी में रहती है, जबकि पुत्री हिमांशी शर्मा, पुत्र युवराज शर्मा और हर्ष शर्मा उसके साथ रहते हैं।

आरोप था कि 7 अगस्त की शाम साढ़े 4 बजे ससुर मनोज शर्मा, सास सुनीता शर्मा, साला पारस शर्मा और उसकी पत्नी पल्लवी शर्मा हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बेटी हिमांशी शर्मा को अगवा कर कार में डालने का प्रयास किया। शोर शराबा सुनकर ससुराली पक्ष जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज ली है।