लखनऊ : बच्ची से दुराचार के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
लखनऊ, अमृत विचार। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में साल 2018 में मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
विशेष लोक अभियोजक सुखेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक चार वर्षीय पीड़िता अपनी छह साल की बहन के साथ घर पर अकेली थी, जबकि पिता काम पर गए हुए थे। इस बीच पड़ोसी युवक ने दोनों बच्चियों को अपने घर में बहाने से बुलाया। जहाँ एक को खाना देकर वापस घर भेज दिया और दूसरी बच्ची के साथ दुराचार किया। बच्ची ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसपर 10 फरवरी 2018 को इस मामले की एफआईआर पीड़िता के पिता ने थाना गोसाईगंज में दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें -Lucknow University: लविवि परिसर में एलएलबी के छात्र ने की खुदकुशी
