रुद्रपुर: परीक्षा केंद्र पर मंगलसूत्र एवं बिछुए उतरवाने पर भड़का हिंदू रक्षा दल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार को सीटीईटी परीक्षा देने आ रही महिला प्रतिभागियों के मंगलसूत्र एवं बिछुए उतरवाने की सूचना पर हिंदू रक्षा दल भड़क गया और परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा काटा। काफी देर चले हंगामे के बाद आखिरकार टेप लगाकर प्रवेश दिया। जिसके बाद ही मामला शांत हुआ।

बताते चलें कि रविवार की सुबह शहर के कई स्कूलों में सीटीईटी की परीक्षाएं संचालित थी। जिसके चलते गंगापुर रोड़ स्थित एक निजी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया। सुबह दस बजे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को खबर मिली कि परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों पर मंगलसूत्र एवं बिछुए उतारने का दवाब बनाया जा रहा है।

साथ ही ऐसा नहीं करने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सूचना मिलते ही दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिटकैप के वरिष्ठ दारोगा कवींद्र शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि मंगलसूत्र एवं बिछुए आस्था का प्रतीक है और सुहागिन महिलाओं की आस्था से जुड़ा होता है। ऐसे में दोनों ही वस्तुओं को उतारने का दवाब बर्दाशत नहीं किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र प्रभारी से वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि मंगलसूत्र एवं बिछुओं पर टेप लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। जिसके बाद महिला परीक्षार्थियों ने टेप लगाकर प्रवेश किया और मामला शांत हुआ। इस मौके पर हिंदू रक्षा दल के महानगरध्यक्ष राजा भारद्वाज, निखिल गुप्ता, पारस गुप्ता, कुलदीप कुशवाहा, डीके गंगवार, मोनू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार