रुद्रपुर: ई-रिक्शा चालकों का पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, किया प्रदर्शन
भाजपा प्रदेश मंत्री ने किया हस्तक्षेप
समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन
रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन पर सत्यापन के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बड़ी तादाद में ई-रिक्शा चालकों ने एफसीआई गोदाम पर प्रदर्शन किया और समाधान निकालने की मांग की। सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश मंत्री ने मामले की जानकारी ले जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
रविवार को एफसीआई गोदाम के सामने खाली पड़े भूखंड पर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक एकत्रित हुए। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। उनका कहना था कि आए दिन पुलिस प्रशासन नगद चालान काट रहा है और सत्यापन के नाम पर प्रताड़ित करता रहता है।
चालान काटने के कारण चालक के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है, जबकि सीपीयू व यातायात पुलिस प्रशासन से वार्ता की गई और दस दिन का समय दिया गया था। बावजूद सत्यापन के नाम पर प्रताड़ित व नगद चालानी कार्रवाई बंद नहीं हुई।
इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने चालकों के साथ बैठक की और सप्ताह भर में पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विनोद कुमार, सुधीर शर्मा, जयपाल सिंह, तारा चंद्र, मुकेश शर्मा, प्रवीण सिंह, नंद किशोर, कुंदन लाल, कमलेश सिंह, जयदीप सिंह, अशोक कुमार, धर्मेंद्र पाठक, रोशन लाल, जितेंद्र पाल, संजीव, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
