बरेली: श्री रामचंद्र स्मारक आईटीआई का परीक्षा परिणाम घोषित, प्रशिक्षणार्थी अच्छे अंकों के साथ हुए पास

बरेली: श्री रामचंद्र स्मारक आईटीआई का परीक्षा परिणाम घोषित, प्रशिक्षणार्थी अच्छे अंकों के साथ हुए पास

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। श्री रामचंद्र स्मारक आईटीआई सीबीगंज बरेली के सत्र 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें संस्थान के सभी प्रशिक्षणार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। 

संस्थान के टॉप 10 स्टूडेंट मे ट्रेड इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष  के आशीष उपाध्याय ने 94%  मोहम्मद अजहर ने 93.67% यश शर्मा ने 92.67 %मंजू वर्मा ने 92.67 % ट्रेड फिटर दितीय वर्ष के संजू कुमार ने 94% देवेश कुमार ने 93.17 % कुलदीप कुमार ने 92.67 %इस्लाम हुसैन ने 91% इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष के संतोष कुमार 93.33%  सौरभ 91% फिटर प्रथम वर्ष अर्जुन 90%तथा डीजल मैकेनिक के  वामिक खान 93% उत्कर्ष मिश्रा 91% तथा अन्य सभी प्रशिक्षार्थियों ने इसके आसपास अंक पाकर संस्थान का नाम रोशन किया है। 

संस्थान के प्रधानाचार्य लाल सिंह ने सभी प्रशिक्षार्थियों को बधाई दी है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन देवेंद्र सिंह यादव सचिव सत्येंद्र सिंह यादव ट्रस्टी जितेंद्र सिंह यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही कहा कि दीक्षांत समारोह में 17 सितंबर 2023 को सभी टॉप टेन प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: 15 दिन बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे किशोर का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल