Fatehpur Crime: फसल की रखवाली कर रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर में फसल की रखवाली कर रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला
फतेहपुर, अमृत विचार। मूंग की फसल की रखवाली कर रहे किसान पर दो लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठी से हमला किया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन खेत पहुंचे। परिजन घायल किसान को एंबुलेंस से कोतवाली लेकर पहुंचे और तहरीर दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के धरमंगदपुर नरवा गांव निवासी नरेंद्र किसान हैं। वह शुक्रवार रात को फसल की रखवाली को खेत गया था। रात करीब 11 बजे नरेंद्र पत्नी श्रीमती से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान दो लोग पहुंचे और कुल्हाड़ी से नरेंद्र पर जानलेवा हमला किया। गाली-गलौज कर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी।
हमलावर मरणासन्न हालत में किसान को छोड़कर भाग निकले। फोन पर पत्नी ने हमले की बात सुनकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन खेत पहुंचे और नरेंद्र को जिला अस्पताल ले गए। उपचार के बाद सुबह कोतवाली लेकर पहुंचे। पत्नी श्रीमती ने दो लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। नरेंद्र की पत्नी श्रीमती ने बताया कि लेनदेन के विवाद में पति पर हमला किया गया है। नरेंद्र का मोबाइल भी मौके पर नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: जीएसवीएम की कामयाबी: कुशिंग सिंड्रोम का ऑपरेशन कर बचाई युवती की जान, किडनी के पास से निकाली गांठ
