बरेली: 15 दिन बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे किशोर का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बरेली: 15 दिन बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे किशोर का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी लेबर कॉलोनी के रहने वाले इलेक्ट्रीशियन के बेटे राज का शव नही मिला। बता दें रामगंगा नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर नदी में डूब गया था। वहीं किशोर को डूबता देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी और युवक को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। 

बेटे को याद कर घर में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, छात्र के पिता अजय रस्तोगी का आरोप है कि अगर सीबीगंज पुलिस ने घटना वाले दिन एसडीआरएफ को बुलाकर स्टीमर या नाव की मदद से बेटे की खोजबीन की होती तो उसका शव मिल सकता था। इन दिनों रामगंगा का जल स्तर भी बड़ा हुआ हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही हैं कि युवक का शव बहकर दूर चला गया होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: शीशगढ़ विवाद के बाद पुलिस का एक्शन...32 लोगों को भेजा जेल, बाकियों की तलाश