रायबरेली: सड़क को एनएचआई ने किया बन्द, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रायबरेली: सड़क को एनएचआई ने किया बन्द, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग में बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है। यह मार्ग पट्टी रहस कैथवल गांव के पास से निकल रहा है। जिसके बीच में पड़ने वाले कैथवल कल्याणी पक्की सड़क को स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय एनएचएआई ने लिया है। 

जिससे क्षेत्र के गांव कोल्हौर , जब्बारीपुर, खंधारीपुर, बरसवां, पूरे तेवराइन ,  निरही का पुरवा आदि गांवों के लोगों के आवागमन का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। एनएचएआई द्वारा इन गांवों के हजारों ग्रामीणों के आवागमन के लिए कोई विकल्प भी नहीं दिया है। मामले की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब सड़क मार्ग के बीच में खंभा खड़ा करके आवागमन रोका गया। 

उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पट्टी रहस कैथवल गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय के नेतृत्व में ग्रामीण एकजुट हुए और बंद किए गए सड़क पर जमकर नारे बाजी की। सूचना पर पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों ने फिलहाल सड़क के अवरोध को हटा दिया है। उसके बाद ग्रामीणों ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्रामीण के मकान से चोरों ने नकदी समेत साढ़े चार लाख की संपति की पार