बरेली: पेंशन के लिए आठ माह से धक्के खा रहा सेवानिवृत्त दरोगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पेंशन के लिए नौ माह से सेवानिवृत्त दारोगा वीरेंद्र सिंह दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मूल रूप से पीलीभीत और मौजूदा समय में सेवाधर्म कॉलोनी में रह रहे वीरेंद्र सिंह गंगवार 2007 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। कानपुर कोर्ट में एक केस चलने की वजह से उनकी पेंशन रुकी हुई थी। उनका कहना है कि उस मामले का निस्तारण 21 दिसंबर 2022 को हो चुका है। 

आदेश की कापी पेंशन बाबू मनोज कुमार भारद्वाज को जनवरी 2023 में दे दी थी, लेकिन उनका तबादला हो जाने के बाद मामला अटका गया। इस समय रोशन बाबू उनके मामले को देख रहे हैं। आरोप है कि बाबू पेंशन न लगाकर टाल मटोल कर रहे हैं। पेंशन के लिए कहने पर सीतापुर एसपी कार्यालय जाने की सलाह देते हैं। वहां बरेली एसएसपी ऑफिस जाने की बात कहकर चलता कर दिया जाता है। उन्होंने एसएसपी को पत्र सौंपकर अंतिम पेंशन जारी कराने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान अध्यक्ष वीर सिंह गंगवार ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर वीरेंद्र कोर्ट की शरण लेंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: एक लाख से अधिक मीटर घरों के अंदर, रीडिंग में दिक्कत

 

संबंधित समाचार