बरेली: बारिश की वजह से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में कल अवकाश
बरेली, अमृत विचार। दो दिनों से जिले में हो रही बारिश के दृष्टिगत डीएम के निर्देश पर बीएसए संजय सिंह ने 24 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। बुधवार की रात आदेश जारी किया कि परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में 24 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। यदि इस दौरान कोई पूर्व निर्धारित प्रतियोगी परीक्षा या अन्य कार्य है तो यथावत रहेगा। सभी स्कूल संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: कुछ तो गड़बड़ है... कैश बॉक्स में पहले लाखों थे, अब घटना ही नकार रहे
