लखनऊ: केंद्र सरकार के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, सड़क निर्माण और आयुष्मान योजना में घोटाले का लगाया आरोप
अमृत विचार, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर केंद्र सरकार के घोटालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
वहीं जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित ने केंद्र सरकार के घोटाले को लेकर पुलिस के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करके सभी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती घसीटते हुए पुलिस वैन में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित ने ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने सड़क निर्माण, आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के निर्माण कार्यों में भारी हेराफेरी करके घोटाला किया। इन सभी मामलों की स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जो भी इसमें दोषी पाया जाए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर जांच नहीं होगी तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी।
.jpg)
आप कार्यकताओं ने बताया कि द्बारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की लागत से बनाना था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस सड़क को 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर में बनाया। इसके अलावा पूरे देश में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 75,000 किलोमीटर सड़क बननी थी। जिसकी एक किलोमीटर की सड़क 15 करोड़ रुपये में बननी थी, लेकिन मोदी सरकार में उसे बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये कर दिया। साथ ही उन्होंने आयुष्मान योजना में मृतकों का इलाज करके करोड़ों का घोटाला किया गया है। जिसकी जांच को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: केंद्र सरकार के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन, की नारेबाजी
