रामपुर: ग्रामीण को किसान नेता ने दी धमकी बोला- तू मेरी ताकत को नहीं जानता...मांगी एक लाख की रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष पर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार को क्षेत्र के लोहा पट्टी भागीरथ निवासी डालचंद गंगवार ने भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया।

आरोप है कि वह अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने खेत की पापुलर बेचने रामपुर जाता है। कुछ दिन पहले आदेश शंखधार ने उसे मिलक कस्बे में रोक लिया। एक लाख रुपये देने की मांग की। रुपये न देने पर पुलिस से ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़वाने की धमकी दी। 

कहा कि तू मेरी उसकी ताकत को नहीं जानता। उसकी सुरक्षा में पुलिस हमेशा तैनात रहती है। रुपये न देने पर परिणाम भुगतने होंगे। आरोप लगाया कि आदेश का जनता में भय बना हुआ है। पूर्व में सुरक्षा कर्मी के साथ धान क्रय केंद्रों से अवैध वसूली कर चुका है। जनता में व्याप्त भय को समाप्त करने के लिए कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।

बहुत से माफिया मेरी जान लेना चाहते हैं इसलिए मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी को पचा नहीं पा रहे हैं। वह चाहते हैं कि सुरक्षा हटते ही जान ले लें। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले को मैं नहीं जानता इसके पीछे माफिया अवश्य हैं। - आदेश शंखधार, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान संघ रामपुर।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: तीन साल के मासूम ने पी लिया ऑल आउट, आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंच परिजन

संबंधित समाचार