पीलीभीत: हाइवे पर पलटा गेहूं लदा ट्रक, भाजपा कार्यालय के चौकीदार समेत दो की मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। असम हाइवे पर भाजपा कार्यालय के सामने जानवर बचाने के चक्कर में गेहूं लदा ट्रक खाई में पलट गया। हादसे में भाजपा कार्यालय के चौकीदार और बरहा के एक ग्रामीण की ट्रक की चपेट में आकर दबकर मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रक हटवाकर तीनों को बाहर निकला। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते काफी देर तक गेहूं के बोरो को हटवाकर देखा जाता रहा।
लखीमपुर खीरी के गोला स्थित एफसीआई गोदाम से एक ट्रक गेहूं पीलीभीत की बीसलपुर रोड स्थित मिल पर आ रहा था। गुरुवार देर शाम असम चौराहा से पहले हाइवे पर भाजपा कार्यालय के सामने जानवर बचाने के चक्कर में चालक संतुलन खो बैठा और असंतुलित होकर ट्रक खाई में पलट गया। उधर, भाजपा कार्यालय के चौकीदार गजरौला क्षेत्र के ग्राम ग्रंट नंबर दो के रहने वाले रामचंद लाल (60) पुत्र बेनीराम जानवर भगाते हुए हाइवे तक आ गए थे।
उधर, सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बरहा निवासी सूबेदार (55) पुत्र हीरालाल और उनकी पत्नी खेमवती खेत से लौट रहे थे। यह तीनों लोग हादसे की चपेट में आ गए। ट्रक और गेहूं के बोरों के नीचे दब गए। ट्रक पलटते ही चीख पुकार मच गई। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए और भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची।
बचाव कार्य शुरू करते हुए क्रेन से ट्रक हटवाया गया। जिसके बाद उसमें दबे तीनों लोगों को आनन फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने रामचंद्र लाल और सूबेदार को मृत घोषित कर दिया। जबकि खेतवती की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया। दुर्घटना स्थल पर हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की कतार लगी और जाम लग गया। सीओ ट्रैफिक सुनील दत्त भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
अन्य राहगीरों के दबे होने की आशंका पर काफी देर तक बोरे हटवाकर तलाश चलती रही। हालांकि कोई अन्य बोरों के नीचे नहीं निकला। चौकीदार की मौत की खबर सुनते ही भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिवार वालों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: दो दिन पहले बताई मां को परेशानी, फिर नोएडा पुलिस ने दी बेटे की मौत की खबर..जानिए पूरा मामला
