बरेली: जर्जर आवास खाली करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल परिसर में जर्जर आवास का बुधवार को छज्जा गिरने की घटना के बाद प्रबंधन ने इनमें रह रहे कर्मचारियों को आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया है। प्रबंधन ने आवास खाली करने के लिए एक समय-सीमा निर्धारित की है। इस अवधि में आवास खाली न करने पर पुलिस की मदद से आवास खाली कराने की चेतावनी दी है।

एक महीने पहले विभाग के अवर अभियंता के नेतृत्व में टीम ने आवासों का सर्वे किया था। इस दौरान 70 आवास कंडम घोषित किए गए हैं। 100 से अधिक आवासों की हालत जर्जर बताई गई थी, इनकी मरम्मत के लिए शासन को पत्र भेजकर बजट मांगा गया है।

कर्मचारियों ने किराये पर दे दिए आवास
सर्वे के दौरान टीम को कई आवासों में अनजान लोग रहते मिले थे। पूछताछ में पता चला कि जिस कर्मचारी के नाम पर आवास आवंटित है उसने उसे किराये पर दे दिया है। इसकी सूचना टीम के सदस्यों ने एडीएसआईसी को दी है। इस पर कर्मचारी को कार्रवाई की चेतावनी देकर आवास खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: गरीब बेटियों के शादी अनुदान में ई-केवाईसी जरूरी, शासन ने योजना को किया ऑनलाइन

 

संबंधित समाचार