मुरादाबाद : सुनिए मुख्यमंत्री जी...लोगों को दर्द दे रहे गड्ढे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पीलीकोठी से विवेकानंद हास्पिटल तक कई जगह मुख्य मार्ग उखड़ गया

हरथला के पास कांठ रोड का कुछ ऐसा है हाल।

मुरादाबाद, अमृत विचार। बात आम आदमी की हो तो यहां सुनने वाला भला कौन है? कावड़ियों की सुविधा के नाम पर मजाक हो रहा है। विश्वास न हो तो कांठ रोड का हाल देख लीजिए। मुरादाबाद-कांठ-हरिद्वार रोड गुलाब मस्जिद से लेकर हरथला तक की खंडहर बन गया है। जबकि मजबूरी में कराहते कावड़िए गुजर रहे हैं। उधर, सड़क से अतक्रमण हटाने में लोग अवैध निर्माण तो ढहा रहे हैं। लेकिन, गड्ढे में तब्दील हाईवे की ओर किसी की नजर नही है।

पीलीकोठी से विवेकानंद हास्पिटल तक कई जगह मुख्य मार्ग उखड़ गया है। गुलाब मस्जिद से लेकर हरथला तिराहा तक की स्थिति अधिक खराब है। करीब 500 मीटर लंबी सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। जबकि इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इसमें एंबुलेंस और स्कूली वाहनों के गड्ढों में हिचकोले लेने से मरीजों का दर्द और बढ़ रहा है। 

ऑटो, बाइक और ई- रिक्शा गिरने की घटनाएं यहां आम हैं। इस सड़क से होकर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, विकास प्राधिकरण के वीसी, सचिव, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य आलाधिकारियों के वाहन अक्सर गुजरते हैं। जन प्रतिनिधियों के लक्जरी वाहन भी इन गड्ढों से होकर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन, इनकी दशा सुधारने के लिए कोई पहल किसी स्तर से नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिला अस्पताल में बन रहा 32 बेड का अतिरिक्त वार्ड, हर दिन 300 से अधिक रोगी पहुंच रहे हॉस्पिटल

संबंधित समाचार