लखनऊ : नगराम में वैन ड्राइवर पर कुल्हाड़ी से हमला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के नगराम थानाक्षेत्र स्थित डोभिया गांव में अखिलेश नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई है। शख्स पर आरोपित युवक ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में अखिलेश को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है। जहां उसकी मौत हो गई।

दरअसल, अखिलेश नाम का शख्स जो कि बेलहिया खेड़ा गांव का निवासी बताया जा रहा है। वह निजी स्कूल की वैन चलाता था। शुक्रवार सुबह डोभिया गांव में अखिलेश वैन से बच्चों को लेने पहुंचा था। इसी बीच एक युवक ने अखिलेश पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कुछ देर तक अखिलेश जमीन पर पड़े तड़पते रहे। इसी बीच गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अखिलेश को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपित युवक को भी हिरासत में लेकर कानून कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित का नाम अजीत बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : टीबी कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी काली पट्टी बांधकर जता रहे विरोध

संबंधित समाचार