Bhojpuri: कई कॉमेडियन को लेकर फिल्म बनायेंगे आनन्द रूंगटा, कई स्टार्स से सजेगी महफिल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुबई। भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता आनन्द रूंगटा भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के कई कॉमेडियन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। खेसारी लाल यादव को लेकर वर्ष 2018 में भोजपुरी फ़िल्म बलम जी लव यू बना चुके फ़िल्म निर्माता आनंद रूंगटा कई हास्य कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस रोमकॉम फ़िल्म के निर्माण की सारी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं, और फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और आसपास के इलाके में की जाएगी। रूंगटा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक सुनील मांझी हैं।

 सुनील मांझी ने इस आगामी फ़िल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि यह फ़िल्म काफी जबरदस्त कथानक के ऊपर बनाई जा रही है। फ़िल्म के सभी पात्र आपस मे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और वे ह्यूमर के मामले में जबरदस्त हंगामा खड़ा कर फ़िल्म के रोमांच को बनाए रखेंगे। सभी कलाकारों के पात्र अपनेआप में एक से बढ़कर एक चरित्र के साथ कला दिखाएंगे।

फ़िल्म का गीत संगीत भी जबरदस्त बनाया जा रहा है , जिसके ऊपर बहुत सोंच समझकर दर्शकों के रुचि को ध्यान में रखकर मेहनत किया जा रहा है । निर्माता आनन्द रूंगटा ने बताया कि आज से 5 -6 साल पहले जब उन्होंने खेसारी लाल यादव को लेकर फ़िल्म बलम जी लव यू बनायी थी तो वह फ़िल्म सुपरहिट हुई थी और अब इस फ़िल्म को भी सुपरहिट होना ही है।

 इंडस्ट्री में दुबारा कमबैक करने के पीछे का कारण यही है कि यह एक बेहद अद्भुत कहानी हाथ लगी है जिसके ऊपर फ़िल्म बनाने से खुद को रोक नहीं सके और अब इसके साथ ही लगातार और भी फिल्में बनाएंगे। दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर ही रूंगटा प्रोडक्शन में फिल्मों का निर्माण किया जाता है और आगे भी ऐसा ही होते रहेगा।

ये भी पढ़ें:- चीन ने यूक्रेन में जारी संघर्ष समाप्त करने का किया आह्वान, बोले- दोनों पक्षों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का करना चाहिए सख्ती से पालन

संबंधित समाचार