लखीमपुर-खीरी: गरीबी में पला विक्रम नाग धरा गया तो सकते में आया परिवार, छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। छात्रवृत्ति घोटाले में परिवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा लखनऊ में धौरहरा निवासी क्रिकेटर विक्रम नाग की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही धौरहरा क्षेत्र के लोग आवाक रह गए। उन्हें और परिवार वालों को एक बारगी विश्वास नहीं हुआ कि देश में कसबा और जिले का नाम रोशन करने वाला विक्रम छात्रवृत्ति घोटाला किया होगा। विक्रम की गिरफ्तारी के बाद से परिवार वाले भी सकते में हैं।   

मूलरुप से धौरहरा नगर पंचायत के मोहल्ला बाजार वार्ड सर्वोदय नगर निवासी विक्रम नाग हाथ की उंगलियों से विकलांग है। बचपन से क्रिकेट की तरफ उसका रुझान था। उसके पिता कोतवाली में चौकीदार थे। परिवार मुफलिसी में पला और बड़ा हुआ। तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा विक्रम नाग ज्यादातर लखनऊ में रहता था, जबकि उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। उसके पिता अवधराम की कोरोना काल में मौत हो गई थी। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। 

उसका मंझिला भाई 20 वर्षीय अजुर्न नाग लखनऊ में ही विक्रम नाग के साथ रहता है, जबकि छोटा भाई करन (18) कसबे में ही रहकर मेहनत मजदूरी करता है। मां की देखभाल करने के साथ ही पढ़ाई भी करता है। परिवार वालों और पड़ोसियों के मुताबिक विक्रम नाग ने बांग्लादेश में टीम को जितवाकर नाम रोशन किया था। बचपन से ही उसे क्रिकेट का शौक था, लेकिन आर्थिक तंगी तंगी आड़े आ गई। इसलिए वह टेनिस स्टिक से क्रिकेट खेलता था। 

विक्रम के छोटे भाई ने लखनऊ में रहने के दौरान भाई ट्रॉयल में शामिल हुआ था और यूपी टीम में उसका चयन हुआ था। वर्ष 2016 में प्रदेश की टीम का विक्रम नाग ने नेतृत्व किया था। इसके बाद वर्ष 2018 में इंडिया पैरा क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद विक्रम नाग क्रिकेट खेलने बांग्लादेश गए। वहां देश को जीत मिली। विक्रम ने परिवार वालों को बताया था कि वह दिव्यांग महिला टीम को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है।

पड़ोसियों ने बताया कि जब बिक्रम बांग्लादेश से मैच जीतकर अपने घर आया था तो ढोल नगाढ़ों के साथ पूरे कस्बे ने उसका जोरदार स्वागत किया था। विक्रम नाग पर हाइजिया एजुकेशन ग्रुप के साथ मिलकर लगभग 500 से ज्यादा दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति फर्जी बैंक खातों के माध्यम से घोटाला करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: मधुमिता हत्याकांड...परिजन बोले- हत्यारे रिहा हुए तो बहन राजभवन के सामने करेगी आत्मदाह

संबंधित समाचार