अयोध्या: 23584 को साक्षर करने का लक्ष्य, 21 हजार किए गए चिह्नित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एक से आठ सितम्बर तक मनेगा साक्षरता सप्ताह 

अयोध्या, अमृत विचार। साक्षरता दर बढ़ाने के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग को इस वर्ष 23584 निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य मिला है। विभाग ने अब तक 21 हजार ऐसे लोगों को 
चिह्नित भी कर लिया है। 

वहीं एक सितम्बर से आठ सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह भी मनाया जाएगा। जिसके तहत शिक्षक और बच्चे साक्षरता की अलख जगाएंगे। रैली निकाली जाएंगी तथा प्रतियोगिताएं भी होंगी। उल्लास एप पर रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। जिसकी तैयारियां चल रही हैं।

 केन्द्र द्वारा संचालित नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत लोगों को साक्षर बनाया जाएगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर आदेश जारी किए गए हैं। विभाग को मिले लक्ष्य के सापेक्ष चिह्नीकरण कार्य चल रहा है। ऐसे लोगों को आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की भी सुविधा रहेगी। 

इसके अलावा एक से आठ सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह के तहत विभाग की ओर से निर्देश जारी हुए हैं। आठ सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाते हुए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक छात्र-छात्राओं ,ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के साथ जागरुकता अभियान चलेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : चारबाग से आलमनगर पहुंचने में ट्रेनों को लग गये चार से पांच घंटे

संबंधित समाचार