लखनऊ : चारबाग से आलमनगर पहुंचने में ट्रेनों को लग गये चार से पांच घंटे 

लखनऊ : चारबाग से आलमनगर पहुंचने में ट्रेनों को लग गये चार से पांच घंटे 

लखनऊ, अमृत विचार। आरडीएसओ के पास अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने का कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं होने के चलते शुक्रवार को इस रुट पर आवागमन करने वाली ट्रेनें फंस गईं। ट्रेनों के विलंब होने के चलते आलम यह रहा है कि चारबाग से आलमनगर पहुंचने में ट्रेनों को चार से पांच घंटे लग गए। कई ट्रेनें पूरा दिन खड़ी रहीं। चारबाग स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंतजार करते हुए यात्रियों को रात से सुबह हो गई।

बेबस यात्री ट्रेन के इंतजार में पूछताछ काउंटर पर भटकते रहे। पर, इंक्वायरी पर ट्रेनों के आने की सटीक सूचना नहीं मिलने से यात्री खासा परेशान रहे। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे का कंस्ट्रक्शन विभाग आरडीएसओ के पास अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने का काम कर रहा है। उसने उत्तर रेलवे से तीन घंटे के लिए ब्लाक मांगा था। यह काम समय से पूरा नहीं हो सका। इस कारण उत्तर रेलवे की ट्रेनें जगह-जगह खड़ी हो गईं। 

7 घंटे देरी से चारबाग पहुंची ट्रेनें 
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4:30 घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 7:30 घंटे, 18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 4:15 घंटे, 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस और जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस,हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस चार घंटे, अवध आसाम एक्सप्रेस छह घंटे, अप एवं डाउन की सदभावना एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, दिल्ली-न्यू फरक्का एक्सप्रेस 3:30 घंटे, दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आयीं। ट्रेन 12372 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटे, गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन से चार घंटे, जबकि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।

ये भी पढ़ें -बहराइच में ट्रेन से युवक का एक पैर कटा, हालत गंभीर

ताजा समाचार

बदसलूकी मामले में कथित वीडियो पर भड़कीं मालीवाल, बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी'
T20 World Cup : टी-20 विश्वकप के अभ्यास मैचों का कार्यक्रम जारी, जानें कब और किस टीम से होगा भारत का मुकाबला?
भाजपा अपने जेब से नहीं दे रही मुफ्त राशन, विपक्षी पार्टियों के प्रलोभन में न आएं, प्रतापगढ़ में बोलीं मायावती
अयोध्या: आठ हजार से अधिक किसानों की सम्मान निधि पर संकट, इस वजह से नहीं मिलेगी 16 वीं किस्त
अल्मोड़ा के सोमेश्वर में जंगल की आग में जिंदा जला युवक, परिजनों में कोहराम  
Kanpur: नशेबाज युवक ने छेड़छाड़ कर युवती को सड़क पर गिराया...राहगीरों के आने पर आरोपी फरार, वारदात CCTV में कैद