हरदोई: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

छत से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन हटाने को लेकर परिजनों ने शव घर से ले जाने को किया मना 

हरपालपुर, हरदोई। स्थानीय कस्बा निवासी अपने जीजा के घर आई एक किशोरी की हाईटेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तथा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सांडी थाना क्षेत्र के कोलेपुर गांव निवासी रामचंद्र ने अपनी बड़ी पुत्री अंजू की शादी हरपालपुर कस्बा निवासी श्रीकांत के साथ की थी। 

बीते लगभग डेढ़ माह पूर्व रामचन्द्र की दूसरी पुत्री फूलमती स्थानीय कस्बा स्थित अपनी बड़ी बहन के घर आई थी। शनिवार की सुबह पड़ोसी राजेश की छत पर ऊपर बंदर भगाने के लिए गयी थी। जहां छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गयी और विद्युत तार से चिपक कर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। गुस्साए परिजनों ने विद्युत तारो को हटाने की मांग करते हुए शव को घर से ले जाने से मना कर दिया।वही सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला ने विधुत विभाग के अधिकारियों से बात करके हाइटेंशन लाइन को मौके पर से हटवा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 23584 को साक्षर करने का लक्ष्य, 21 हजार किए गए चिह्नित

संबंधित समाचार