बरेली: रक्षाबंधन पर एफएसडीए की चार टीमें करेंगी सैंपलिंग, शासन के निर्देश पर 28 से 30 अगस्त तक चलेगा अभियान

बरेली: रक्षाबंधन पर एफएसडीए की चार टीमें करेंगी सैंपलिंग, शासन के निर्देश पर 28 से 30 अगस्त तक चलेगा अभियान

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर एफएसडीए ( खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए 28 से 30 अगस्त तक तीन दिन अभियान चलाकर सैंपल लेगा। इसके लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि तीन दिन के अभियान में किसी भी प्रकार से मिलावटी मिठाई या खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इस बार खास तौर से विभाग की नजर मिठाई निर्माण शालाओं पर है। शहर से लेकर देहात तक त्योहार के मौके पर मिलावटखोर और घटिया तरीके मिठाई का निर्माण करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। इन निर्माण शालाओं को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूर्व में ही चिन्हित कर लिया गया है। यहां औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भी सैंपलिंग की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: 10 हजार से अधिक बकाया बिल वाले कनेक्शन काटे, शहरी क्षेत्र में दो दिन अभियान चलाकर की गई कार्रवाई

 

 

ताजा समाचार