पीलीभीत: विवाहिता ससुराल से लापता, भाई बोला- हत्या कर गायब कर दी गई लाश
पीलीभीत, अमृत विचार। ससुराल से रहस्यमय ढंग से लापता हुई विवाहिता का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। मायके वालों ने ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया।
बताया कि कुछ ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब मायके से भाई अपनी बहन की ससुराल पहुंचा तो रिश्तेदारी में जाने की बात कह दी गई। पुलिस बुलाने के बाद भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। भाई ने बहन की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए ससुरालियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शाहजहांपुर जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम गुरगवां निवासी दयाराम पुत्र चिरौंजीलाल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन कोकिला देवी की शादी दुगीपुर बड़गवां गांव निवासी एक युवक से हुई थी। पिता की 14 साल पहले मौत हो चुकी है। वह बहन के घर आते रहते थे। बहन के कोई बच्चा नहीं हुआ, जिस वजह से ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।कई बार ससुराल वालों को समझाया गया लेकिन वह नहीं माने।
बहन के साथ मारपीट की जाती रही। 21 अगस्त को कुछ ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि ससुरालियों ने बहन की हत्या कर दी है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। परिवार के कुछ अन्य सदस्य और परिचितों संग बहन की ससुराल पहुंचे। वहां पर बहन नहीं थी। ससुरालियों से सवाल जवाब किए तो यह कह दिया गया कि बहन कोकिला रिश्तेदारी में गई हुई है। उसे कुछ नहीं हुआ है।
इसे लेकर जब जानकारी की गई तो पता चला है कि ससुराल वालों ने बहन की हत्या कर लाश को गायब कर दिया है। उसी दिन पुलिस को लेकर भी गए लेकिन बहन के बारे में उसके ससुरालियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: साध्वी प्राची बोलीं- दुश्नम देश से आई है सीमा हैदर, डीएनए टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराई जाए
