पीलीभीत: पिस्टल दिखाकर धमकाता रहा एसएसबी जवान, पत्नी ने लगाए आरोप..जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। बिहार में तैनात एसएसबी जवान की पत्नी ने ससुराल वालों पर दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि लाइसेंसी पिस्टल से पति आए दिन मायके वालों को गोली मारने की धमकी देता रहता। पुलिस ने मामले में पति समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़िता गंगोत्री देवी उर्फ सीमा ने बताया कि उसकी शादी लक्ष्मन प्रसाद के साथ नौ मार्च 2019 को हुई थी। पति एसएसबी में जीडी कांस्टेबल पद नौकरी करते हैं।उनकी तैनाती 71वीं वाहिनी एसएसबी मोतिहारी बिहार में है। मायके वालों ने शादी में सोलह लाख का खर्च किया। मगर ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि दहेज में कार की मांग की जाती रही। कई बार समझाया लेकिन ससुरालिये नहीं माने। पति के पास एक पिस्टल है।
आरोप है कि उसी पिस्टल को दिखाकर पीड़िता व मायके वालों को बात-बात पर गोली मारने की धमकी दी जाती है। 27 जुलाई 2020 की रात आठ बजे बुरी तरह पीटा। इसकी सूचना मिलने पर पिता और काफी समझाया लेकिन ससुराल वाले मांग पर अडिग रहे। एक बार एनसीआर दर्ज कराई गई। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी हुआ। मगर फिर पति ने सुलह कर ली लेकिन इलाज नहीं कराया। 26 अप्रैल 2023 को परिवार परामर्श केंद्र में पति ने साफ तौर से पीड़िता को ले जाने से इनकार भी कर दिया। पुलिस ने पति समेत आठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: विवाहिता ससुराल से लापता, भाई बोला- हत्या कर गायब कर दी गई लाश
