लखनऊ: MSME उद्यमी सम्मान समारोह के Season-5 में 11 विभूतियों को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में एमएसएमई उद्यमी सम्मान समारोह सीजन-5 का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों की ग्यारह विभूतियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सम्मानित किया। 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि एमएसएमई को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कौशल विकास के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार उसी राह में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एमएसएमई के क्षेत्र में इतनी मेहनत इसी वजह से कर रही है क्योंकि यही वह माध्यम है जिसके जरिये रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी दूर होगी।

MSME उद्यमी सम्मान समारोह के Season 5 में 11 विभूतियों को किया गया सम्मानित  (1)

वहीं उद्यमिता विकास की गति को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे और इस आयोजन के आयोजक शुमैल आदिल ने बताया कि वह पिछले चार साल से लगातार उद्यमिता विकास के कार्यक्रम कराते आ रहे हैं। आज का आयोजन सम्मान का पांचवां चरण है। उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों के काम को सम्मान देने वाले इस आयोजन में दैनिक 'अमृत विचार' ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई।

MSME उद्यमी सम्मान समारोह के Season 5 में 11 विभूतियों को किया गया सम्मानित  (4)

बता दें कि इस आयोजन सम्मानित होने वाली विभूतियों में चिंतेश निगम, डॉ अनीस बेग, डॉ अमीद मुराद, डॉ सबीन अहसन, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रोफेसर यशपाल सिंह, मनोज शर्मा, पारुल मलिक, संजय गुप्ता, अवधेश तिवारी और प्रगति अग्रवाल को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

MSME उद्यमी सम्मान समारोह के Season 5 में 11 विभूतियों को किया गया सम्मानित  (2)

ये भी पढ़ें:- मोदी के खिलाफ प्रियंका वाराणसी से लड़ें चुनाव, शीर्ष नेतृत्व को यूपी कांग्रेस भेजेगी प्रस्ताव, बोले अजय राय

संबंधित समाचार