हल्द्वानी: गवाही से नाराज दबंगों ने मां और दिव्यांग बेटे को लहूलुहान किया
लाठी-डंडों से लैस कर पांच लोगों ने किया मां-बेटे पर हमला
तहरीर के आधार पर बनभूलपुरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक मामले में गवाही देने से नाराज दबंगों ने मां और उसके दिव्यांग बेटे को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंद्रा नगर बड़ी रोड निवासी रईस अहमद पुत्र नन्नू ने पुलिस को बताया की बीती 23 अगस्त की रात को नूर हसन, नदीम, साहिल, समीर व सलमान लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस गए। उस वक्त घर में उसकी पत्नी अमजदी और उसका दिव्यांग पुत्र अकेला था।
घर घुसे आरोपियों ने पहले तो गाली-गलौज की और जब पत्नी और पुत्र ने विरोध किया तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए और आरोपी मौके से फरार हो गए। रईस ने बताया कि एक मामले में गवाही देने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और जाते वक्त भी आरोपी गवाही देने पर जान से मार डालने की धमकी दे गए।
