तमिलनाडु में पटाखा विस्फोट, एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चेन्नई। तमिलनाडु के नामक्कल जिले के एक घर में पटाखा विस्फोट में एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये। पुलिस ने कहा कि एक लाइसेंस प्राप्त आतिशबाजी निर्माण इकाई का मालिक गोदाम से पटाखे सोमवार की रात अपने घर ले गया था, तभी मच्छर के बल्ले से निकली चिंगारी से उसमें विस्फोट हो गया। यह घटना तब घटी जब गोदाम के मालिक कानन (42) के आवास की तीसरी मंजिल पर पटाखे फेंके गए थे जिसमें चार लोग घायल हो गए।

घायल कानन, उनकी पत्नी सुबाथरा (40), उनकी बेटियों हर्षवर्षिनी (18) और हंसिका (10) को अग्निशमन सेवा कर्मियों ने रस्सियों की मदद से बचाया तथा उन्हें रासीपुरम सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। नमक्कल जिला कलेक्टर एस.उमा और वरिष्ठ पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जांच की जा रही है। 

ये भी पढे़ं- नीरज चोपड़ा की तरह बनें, दिल जीतें, चालान न कटवाएं : दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा पर कहा

 

संबंधित समाचार