नीरज चोपड़ा की तरह बनें, दिल जीतें, चालान न कटवाएं : दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा पर कहा
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा की जीत का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक रचनात्मक पोस्ट साझा की। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नीरज चोपड़ा बनें। दिल जीतें, चालान न कटवाएं।’’
उसने लिखा, ‘‘चालकों और सवारियों के लिए... आप नीरज का भाला नहीं हैं और सफेद रेखाएं पार करने से आपको अंक या पदक नहीं मिलेंगे।’ इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच के एक उपयोगकर्ता (यूजर) ने लिखा कि लेन में वाहन चलाने के नियम को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाना चाहिए।
Be like #NeerajChopra
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 28, 2023
Win hearts, not Challans. pic.twitter.com/aNzV6acGpF
मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में 27 अगस्त को पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर फिर से इतिहास रच दिया। वह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप का खिताब एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए ।
ये भी पढ़ें- संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- राम मंदिर के उद्घाटन पर हो सकता है पथराव!
