प्रतापगढ़ : पर्सनल बांड पर गुलशन यादव को मिली जमानत, प्रयागराज से पुलिस ने किया था अरेस्ट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में कुण्डा सीट से राजा भैया के सामने सपा प्रत्याशी रहे हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया। मंगलवार को न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें शाम को 50 हजार रुपए के पर्सनल बांड पर सीजीएम मनोज कुमार के कोर्ट से रिहा कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।  

बताते चलें कि सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुंडा गुलशन यादव वर्ष 2022 में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सामने सपा प्रत्याशी थे। चुनाव के दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से गुलशन की मारपीट व विवाद हो गया था। पहाड़पुर बनोही निवासी विजय प्रताप सिंह ने मारपीट व घर में घुसकर लूट का केस 27 फरवरी 2022 को कुंडा कोतवाली में दर्ज कराया था। मामले को लेकर गुलशन हाईकोर्ट गए थे, लेकिन राहत नहीं मिली। वह वांछित चल रहे थे। 

मंगलवार को भोर में प्रयागराज के कर्नलगंज स्थित आवास से कुंडा के अपराध निरीक्षक संजय सिंह,एसआई शनि कुमार ने गुलशन को गिरफ्तार किया। वहां से कुण्डा लाया गया। मेडिकल कराकर पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। कुंडा कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि गुलशन यादव प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया है। 

एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सीजेएम कोर्ट से 50 हजार रुपए के पर्सनल बांड पर रिहा किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान सपा के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष पाल, विधानसभा अध्यक्ष डा. राम बहादुर पटेल समेत सपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दो मामलों में फरार थे गुलशन
सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ विजय प्रताप सिंह ने तो मुकदमा दर्ज कराया ही था, वैष्णो कालोनी में रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इन दोनों मामलों में वह फरार चल रहे थे। इन दोनों मामले में पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार किया। इस दौरान कुंडा से लेकर कोर्ट के बाहर तक समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता जुटे रहे। 

पुलिस ने घोषित किया प्रदेश स्तर माफिया,दर्ज हैं 33 केस
मानिकपुर मउदारा निवासी सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ जिले के अलग - अलग थानों में कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या, लूट, छिनैती, मारपीट, गैंगस्टर आदि शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह सूची जारी किया। कुंडा कोतवाली में पहला मुकदमा वर्ष 1998 में रंगदारी वसूलने का दर्ज किया गया था। 2003 में हत्या व साजिश का मुकदमा दर्ज हुआ । इसके बाद कुंडा, मानिकपुर, जेठवारा, संग्रामगढ़, कोतवाली नगर आदि में कुल 33 मुकदमे दर्ज किए गए। 21 जुलाई 2007 को मानिकपुर पुलिस ने गुलशन यादव की हिस्ट्रीशीट संख्या 15 ए खोली थी। इसके व इसके गैंग के सदस्यों की आपराधिक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को देखते हुए पुलिस ने जनपद स्तर पर गैंग संख्या डी 41 पंजीकृत किया था। वर्तमान समय में पुलिस ने सपा नेता गुलशन यादव को प्रदेश स्तर की माफिया सूची में भी शामिल किया है। उनके भाई सपा नेता छविनाथ यादव को भी 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान बदगवां में हुई मारपीट व जानलेवा हमले में साजिश का आरोपित बनाया गया था। पुलिस ने छविनाथ यादव को निकाय चुनाव में मतदान के दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद से वह जेल में है।

ये भी पढ़ें -ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामला : एएसआई सर्वे के लिए नयी अर्जी दाखिल

संबंधित समाचार