प्रयागराज : हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत, पुतला फूंक कर जताई नाराजगी
प्रयागराज, अमृत विचार। हापुड़ मे हुई घटना के बाद प्रयागराज मे इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओ ने बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका। हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ता काफी आक्रोशित दिखे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर चले गये। वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूंका। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इसकी घोषणा मंगलवार को ही की थी। वकीलों ने पहले बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। वही जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने भी हापुड़ की घटना भी एकजुट होकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें : जौनपुर शहर के चौराहों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, सात स्थानों पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल
