आकर्षक लाइटों से जगमग होंगे अयोध्या धाम के 15 वार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या को विश्व पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने को लेकर कवायद जारी है। सड़कों का चौड़ीकरण और कुंडों का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। इसी के साथ अब जल्द ही अयोध्या धाम के 15 वार्ड की सभी गली व मोहल्ले आकर्षक लाइटों से जगमग होंगे। प्रदेश सरकार ने 73 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। इसके लिए अयोध्या नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम को 73 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। योजना के तहत अयोध्या के 15 वार्डों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य को शुरू करने का भी प्रयास किया जा रहा है। बताया कि सभी 15 वार्ड में डेकोरेटिव इलेक्ट्रिक लाइट को लगाया जाएगा ताकि अयोध्या की सुंदरता को वैश्विक स्वरूप दिया सके।

यह भी पढ़ें : अमेठी : पंचायत के दौरान प्रधान पति पर हुआ हमला, मौत

 

संबंधित समाचार