संतकबीरनगर : यूपी पीसीएस जे का रिजल्‍ट जारी, मेंहदावल के युवा ने लहराया सफलता  का परचम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मेंहदावल/संतकबीरनगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) पीसीएस जे 2022 का रिजल्ट (PCS J 2022 Result) घोषित कर दिया। इसमे मेंहदावल के छात्र अविनाश मौर्य ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

अभ्यर्थी पास 1

बुधवार को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) पीसीएस जे 2022 का परिणाम देर शाम जारी कर दिया गया। जिसमे मेंहदावल  शहर के पुरवा मोहल्ला निवासी अविनाश मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामदास मौर्य ने पीसीएस जे की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अविनाश मौर्य ने हाईस्कूल की परीक्षा पार्वती इंटरमीडिएट कॉलेज व इंटर की परीक्षा हीरालाल इंटर कॉलेज से पास की। इसके बाद बाहर शहर से तैयारी करके परीक्षा को पास किया। परिणाम आने के बाद क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ : बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी प्यार की डोर

संबंधित समाचार