लखनऊ : आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, गाजियाबाद में वकील की हत्या को लेकर हड़ताल
लखनऊ, अमृत विचार। गाजियाबाद में अधिवक्ता मोनू की न्यायलय परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर राजधानी में शुक्रवार को वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इसको लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बैठक कर निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ता प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है,जो एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशालय के पास आज वकील दोपहर 12 बजे प्रदर्शन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, पिस्टल से मारी गई गोली
