प्रणवी, स्नेहा और शर्मिला LPGA क्यू स्कूल गोल्फ के दूसरे चरण में किया प्रवेश
By Priya
On
रेंचो मिराज (कैलिफोर्निया)। प्रणवी उर्स और स्नेहा सिंह समेत चार भारतीयों ने तीन अलग अलग कोर्स पर खेलते हुए एलपीजीए क्वालीफाइंग स्कूल गोल्फ के दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया। हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही प्रणवी और स्नेहा संयुक्त 38वें स्थान पर हैं।
वहीं शर्मिला निकोलेट संयुक्त 89वें स्थान पर हैं। शीर्ष 95 खिलाड़ियों को अगले दौर में प्रवेश मिलता है । इन सभी को एप्सन टूर 2024 में भी जगह मिलेगी जो एलपीजीए का क्वालीफाइंग टूर है। निष्ठा मदान को पहले ही इसमें जगह मिल चुकी है । जापान की सुजुका यामागुची और कनाडा की सावन्नाह ग्रेवाल संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
ये भी पढ़ें:- Neeraj Chopra: ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, मुरली श्रीशंकर ने भी किया कमाल